Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड के भजन राणा ने बचाई सैफ की जान, गले लगाकर दिया 50 हजार रुपए का इनाम


Bhajan Singh Rana Auto Driver: Bhajan Singh Rana Savior of Saif Ali Khan:

उत्तराखंड वासी दुनिया के किसी भी कोने में हो अगर कोई मुश्किल में होता है तो मदद के लिए सबसे पहले तैयार हो जाते हैं। हालही में सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले की चर्चा पूरे देश में हो रही थी। इस बीच एक नाम और उभर कर आया जिसने पूरे देश का दिल जीत लिया। यह नाम है उत्तराखंड के उधमसिंह नगर निवासी भजन सिंह राणा। जी हाँ, घायल हालत में सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से सैफ अली खान ने ठीक होने के बाद मुलाक़ात की और उन्हें गले लगाकर 50 हजार रूपए का नकद इनाम भी दिया।

Join-WhatsApp-Group

मिल रहा सम्मान और इनाम

भजन सिंह राणा के इस नेक काम के लिए उन्हें एक संस्था ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रूपए की धन राशि देकर सम्मानित भी किया था। साथ ही बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह ने भी भजन सिंह राणा को 1 लाख रूपए की इनाम राशि देने की घोषणा की है। सैफ अली खान ने भजन के साथ देर तक बात करते हुए उनका धन्यवाद भी किया साथ ही फोटो भी खिंचवाई। सैफ अली खान की जान बचाने वाले उत्तराखंड के भजन सिंह राणा का धन्यवाद सैफ अली खान की मां और वेटरेन एक्टर शर्मिला टैगोर ने भी खूब आशीर्वाद देकर किया है।

खटीमा निवासी हैं भजन सिंह राणा

बता दें कि भजन उत्तराखंड के उधमसिंह जिले के खटीमा क्षेत्र के मोहनपुर गाँव के निवासी हैं। भजन ने 16 जनवरी की रात चाक़ू से हुए जानलेवा हमले के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई थी। इस दौरान वो सैफ से नहीं मिल पाए थे लेकिन उन्होंने सैफ से मिलने की इच्छा जताई थी। सैफ ने भी ठीक होने के बाद भजन से मिलकर ना केवल उन्हें गले लगाकर धन्यवाद किया बल्कि 50 हजार रूपए की इनाम राशि भी दी।

To Top