देहरादून: पटवारी और जेई-ऐई पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी का दौर जारी बै। एसआईटी ने तीन आरोपितों का गिरफ्तार किया है, जिसमें से दो सगे भाई है। एसआइटी का पर्यवेक्षण कर रहे पुलिस कप्तान अजय सिंह ने जिला पुलिस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि जेई-एई परीक्षा का पेपर लीक मामले में एसआईटी ने संदीप व अमित निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। चौकाने वाली बात ये है कि दोनों जेल गए संजीव दुबे के भाई हैं। इसके साथ ही पटवारी भर्ती मामले में संजीव दुबे के मामा सुरेश उर्फ मनत्तू को भी गिरफ्तार किया गया है।
एसआईटी को पता चला है कि सुरेश ने बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में पटवारी परीक्षा को लीक किया और इस एवज में अभ्यर्थियों से 20 हजार रुपए लिए। उसे रुपए देने वाले अभ्यार्थियों को पेपर पढ़वाने का काम किया। छानबीन के बाद कई अन्य राज भी खुल गए।
एसआइटी प्रभारी रेखा यादव ने कहा कि संदीप और अमित ने अलग-अलग स्थानों में पेपर पढ़ाने व निगरानी का काम किया। दोनों लोकेशन बदलते रहे ताकि किसी को शक नहीं हो। संदीप ने हरिद्वार और अमित ने सहारनपुर में पेपर लीक कराया। पूछताछ जारी है और अन्य नाम सामने आने के बाद गिरफ्तार होने वालो की संख्या बढ़ सकती है।
लगातार हो रहे पेपर लीक मामलों ने युवाओं को आक्रोशित कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में बेरोजगारों ने कई जगह धरना प्रदर्शन किया है। कई जगह विरोध प्रदर्शन बवाल में भी बदला है। वहीं युवाओं की मांग थी कि नए सिरे जो भी परीक्षा हो वो नकल विरोधी कानून के लागू होने के बाद हो और ऐसे में धामी सरकार ने अध्यादेश लाकर कानून को पास करा दिया है। इसका मतलब है कि भविष्य में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाएं नए नियम के तहत होगी।