देहरादून: इंटरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन और पुनर्निर्धारण निम्नलिखित रूप में किया जाएगा:
निरस्तीकरण:
देहरादून-बनारस एक्सप्रेस और बाघ एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी।
22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस (14 से 18 फरवरी, 2025 तक) निरस्त रहेगी।
22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस (15 से 19 फरवरी, 2025 तक) निरस्त रहेगी।
15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस (14 एवं 16 फरवरी, 2025 को) और 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस (15 एवं 17 फरवरी, 2025 को) निरस्त रहेंगी।
15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस (15, 16, 17 फरवरी, 2025 को) और 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस (16, 17, 18 फरवरी, 2025 को) निरस्त रहेंगी।
15011 लखनऊ जं.-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस (14 से 18 फरवरी, 2025 तक) और 15012 चण्डीगढ़-लखनऊ जं. एक्सप्रेस (15 से 19 फरवरी, 2025 तक) निरस्त रहेंगी।
22541 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (16 फरवरी, 2025) और 22542 आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस (17 फरवरी, 2025) निरस्त रहेंगी।
15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस (17 फरवरी, 2025) और 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (15 फरवरी, 2025) निरस्त रहेंगी।
15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस (14 फरवरी, 2025) और 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस (18 फरवरी, 2025) निरस्त रहेंगी।
13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस (13 से 18 फरवरी, 2025 तक) और 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस (15 से 20 फरवरी, 2025 तक) निरस्त रहेंगी।
15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस (14, 16, 18 फरवरी, 2025) और 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस (17, 18, 20 फरवरी, 2025) निरस्त रहेंगी।
04353/04354 बालामऊ-सीतापुर-बालामऊ विशेष गाड़ी (10 से 19 फरवरी, 2025 तक) निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन:
12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस (15 एवं 16 फरवरी, 2025) को गोरखपुर-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर के मार्ग पर चलाया जाएगा, और यह लखनऊ एवं हरदोई स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस (13, 16, 17 फरवरी, 2025) को शाहजहाँपुर-सीतापुर सिटी-गोरखपुर के मार्ग पर चलाया जाएगा, और यह हरदोई एवं लखनऊ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (15 से 18 फरवरी, 2025 तक) को गोण्डा-सीतापुर सिटी-शाहजहाँपुर के मार्ग पर चलाया जाएगा, और यह लखनऊ स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (15 से 18 फरवरी, 2025 तक) को शाहजहाँपुर-सीतापुर सिटी-गोण्डा के मार्ग पर चलाया जाएगा, और यह लखनऊ स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
पुनर्निर्धारण:
15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस (18 फरवरी, 2025) को जम्मूतवी से 90 मिनट बाद पुनर्निर्धारित कर चलाया जाएगा।
15073 सिंगरौंली-टनकपुर एक्सप्रेस (18 फरवरी, 2025) को सिंगरौंली से 180 मिनट बाद पुनर्निर्धारित कर चलाया जाएगा।
15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस (14 एवं 17 फरवरी, 2025) को शक्तिनगर से 180 मिनट बाद पुनर्निर्धारित कर चलाया जाएगा।