देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार (UKPSC) द्वारा लोवर पीसीएस 2022 की मेन्स परीक्षा के नतीजे (UK Lower PCS Mains Result) जारी कर दिए गए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी उन्हें अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in और psc.uk.gov.in पर जाकर चेक करना होगा। मेन्स परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना होगा और उसके बाद फाइनल सूची तैयार होगी।
उत्तराखंड मेन्स परीक्षा में नायब तहसीलदार, उपकारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, कर अधिकारी और खण्डसारी निरीक्षक के पदों के लिए कुल 507 कैंडिडेट्स का चयन मेन्स परीक्षा के बाद हुआ है। जबकि ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक और गन्ना विकास निरीक्षक पदों के लिए कुल 121 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना होगा। जानकारी के मुताबिक, इंटरव्यू जुलाई महीने के अंतिम हफ्ते में आयोजित होंगे। वेबसाइट के मुताबिक कैंडिडेट्स के मार्क्स और कट ऑफ मार्क्स से संबंधित सूचना फाइनल रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर अपलोड किया जाएगा।
ऐसे चेक करें अपना UKPSC लोवर PCS का रिजल्ट (How to Check UKPSC Lower PCS Result)
उत्तराखंड लोवर पीसीएस का रिजल्ट चेक करने के लिए psc.uk.gov.in पर विजिट करें.
वेबसाइट के होम पेज पर Announcement सेक्शन में जाएं.
Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Examination- 2021 लिंक पर क्लिक करें.
आपके सामने पीडीएफ फाइल खुलकर आ जाएगी. फाइल में अपना रोल नंबर चेक करें.
भविष्य के लिए इस फाइल को अपने पास सुरक्षित रख लें.