Uttarakhand News: UPCL: Bill Payment: उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेशभर में बिजलीघरों के बिलिंग काउंटर रविवार को भी खुले रहेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने बकाया बिजली बिल जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। यूपीसीएल ने राजस्व वसूली को अधिक प्रभावी बनाने के लिए यह कदम उठाया है, जिसके तहत सभी बिलिंग काउंटर रविवार को भी रोजमर्रा की तरह संचालित किए जाएंगे।

बकाया वसूली के लिए सख्ती, नोडल अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
यूपीसीएल ने प्रदेश में बकाया बिजली बिलों की वसूली को लेकर अभियान तेज कर दिया है। खासतौर पर सरकारी विभागों पर बकाया बिलों की समस्या को हल करने के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये अधिकारी विभिन्न विभागों से बकाया राजस्व वसूलने का कार्य कर रहे हैं। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि प्रदेशभर में राजस्व वसूली पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और वरिष्ठ अधिकारी इस प्रक्रिया की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
समय पर बिल नहीं जमा करने पर कटेगा कनेक्शन
बिजली उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया बिजली बिल जमा कर दें। साथ ही, लगातार यह चेतावनी भी दी जा रही है कि यदि किसी उपभोक्ता ने समय पर अपना बिजली बिल नहीं चुकाया, तो उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। यूपीसीएल का यह कदम न केवल राजस्व वसूली को बढ़ाने के लिए है, बल्कि उपभोक्ताओं को सुगम और बेहतर सेवाएं प्रदान करने की दिशा में भी एक अहम प्रयास है।
