उत्तराखंड की धामी कैबिनेट ने प्रदेश में सख्त भू-कानून को मंजूरी दे दी है, जिसे आगामी बजट सत्र में पेश किया जाएगा।
लंबे समय से थी सख्त भू-कानून की मांग
प्रदेश में सख्त भू-कानून की मांग लंबे समय से की जा रही थी, और अब यह आवश्यकता पूरी होने जा रही है।
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई
इस नए भू-कानून के लागू होने के बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त शिकंजा कसा जा सकेगा।
सीएम धामी का फैसला: जमीन की खरीद-फरोख्त पर नियंत्रण
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में लचीले भू-कानून के चलते हो रही अनधिकृत जमीन की खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए सख्त भू-कानून लागू करने का निर्णय लिया था।
नए कानून के तहत नियमों का पालन जरूरी
नए भू-कानून के लागू होने से अब जमीन की खरीद-फरोख्त में नियमों का उल्लंघन करना असंभव होगा।
