Uttarakhand Under 23 Team: Semi Final: ODI Trophy: उत्तराखंड की अंडर-23 पुरुष टीम वनडे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पहले क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड ने मध्य प्रदेश को 6 विकेट से हराया और चैंपियन बनने की तरफ एक और कदम बढ़ाया।
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट मैदान में खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए। उत्तराखंड के गेंदबाजों ने पहले ही ओवर से मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों पर दबाव बना कर रखा। मध्य प्रदेश की आधी टीम 60 रन पर ही पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद विक्रांत सिंह के 51 रन, अमन भदोरिया के 35 और आर्यन पांडे के 26 रनों के योगदान की बदौलत मध्य प्रदेश 176 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई।
उत्तराखंड के लिए गेंदबाजी में अंकित मनोरी और युवराज चौधरी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए तो वहीं सत्यम बालियान और अवनीश सुधा को दो-दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की शुरुआत भले ही अच्छी नहीं रही हो लेकिन कार्तिक भट्ट और कप्तान कमल कन्याल के बीच दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी ने उत्तराखंड की मुकाबले में पकड़ को मजबूत कर दिया। कमल कन्याल और आर्यन शर्मा ने अर्शतक जड़ा। कमल ने 55 और आर्यन ने नाबाद 50 रन बनाए। इसके अलावा शाश्वत डंगवाल ने नाबाद 21 रनों की पारी खेली।