Uttarakhand News

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को योग कोर्स की मिली अनुमति


Uttarakhand Open University: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने बी.ए. योग (ऑनर्स) और एम.ए. योग पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए यूजीसी, दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो (डीईबी) से अनुमति प्राप्त कर ली है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार द्वारा साझा की गई। विश्वविद्यालय अब इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक विशेष प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन 14 अक्टूबर 2024 से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.uou.ac.in पर ऑनलाइन भरे जा सकेंगे।

प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क 500 रुपये है। परीक्षा ओ.एम.आर. पद्धति से होगी, जिसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसकी समय सीमा 1 घंटा होगी।इस अवसर पर प्रो. सोमेश कुमार ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को योग की गहरी समझ और अभ्यास का अवसर मिलेगा। यह पाठ्यक्रम केवल शैक्षणिक ज्ञान नहीं, बल्कि व्यक्तिगत विकास और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद साबित होंगे।

Join-WhatsApp-Group

प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र संबंधित पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर योग पाठ्यक्रम संबंधी जारी विवरणिका का अवलोकन कर सकते हैं।इस कदम से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक पहचान को और मजबूती मिलेगी और योग क्षेत्र में प्रशिक्षण एवं शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। यह कदम न केवल स्थानीय छात्रों के लिए, बल्कि पूरे देश में योग के प्रति बढ़ती रुचि को भी समर्पित है। छात्रों से अपील की गई है कि वे समय पर आवेदन करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

To Top