Weather Updates: Uttarakhand: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क और साफ बना हुआ है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक चटख धूप खिल रही है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, ऊंची चोटियों पर बर्फ पिघलने से मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे सुबह-शाम ठंडक महसूस की जा रही है।

अगले कुछ दिन शुष्क, फिर बदलेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले दो से तीन दिन तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। 9 मार्च को अधिकतर इलाकों में धूप खिली रहेगी, हालांकि कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादल छा सकते हैं।
10 मार्च को बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 10 मार्च को पहाड़ी इलाकों में आंशिक बादल छाने के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
तापमान और वायु गुणवत्ता
शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 26.4°C और न्यूनतम 9.8°C रहा। अन्य शहरों में पंतनगर का तापमान 26.7°C/8.8°C, मुक्तेश्वर 19.5°C/2.8°C और नई टिहरी 17.6°C/5.8°C दर्ज किया गया। देहरादून का AQI 103 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है।
