Uttarakhand News

उत्तराखंड का मौसम फिर बदलेगा, होली से पहले ठंड बढ़ने की संभावना


Weather Updates: Uttarakhand: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क और साफ बना हुआ है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक चटख धूप खिल रही है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, ऊंची चोटियों पर बर्फ पिघलने से मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे सुबह-शाम ठंडक महसूस की जा रही है।

Ad

अगले कुछ दिन शुष्क, फिर बदलेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले दो से तीन दिन तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। 9 मार्च को अधिकतर इलाकों में धूप खिली रहेगी, हालांकि कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादल छा सकते हैं।

Join-WhatsApp-Group

10 मार्च को बारिश और बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 10 मार्च को पहाड़ी इलाकों में आंशिक बादल छाने के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

तापमान और वायु गुणवत्ता

शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 26.4°C और न्यूनतम 9.8°C रहा। अन्य शहरों में पंतनगर का तापमान 26.7°C/8.8°C, मुक्तेश्वर 19.5°C/2.8°C और नई टिहरी 17.6°C/5.8°C दर्ज किया गया। देहरादून का AQI 103 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है।

To Top