Uttarakhand News

उत्तराखंड में एसटीएफ को मिली सफलता, 1800 से ज्यादा सिम कार्ड के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार


Haridwar News: Uttarakhand उत्तराखंड एसटीएफ ने हरिद्वार के थाना मंगलौर क्षेत्र से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो साइबर ठगों को सिम कार्ड भेजने का काम करता था। यह अपराधी देश और विदेश में बैठे साइबर अपराधियों को सिम कार्ड उपलब्ध कराता था, जिसके जरिए ठग लोग फोन या मैसेज के माध्यम से ठगी करते थे। एसटीएफ के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति अब तक 20,000 से ज्यादा सिम कार्ड विदेशी ठगों को बेच चुका है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उससे 1800 से ज्यादा सिम कार्ड, दो बायोमेट्रिक मशीन और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह गिरोह उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे ग्रामीण इलाकों में लोगों को सरकारी सर्वेक्षण का बहाना बताकर उनके बायोमेट्रिक डिटेल्स लेता था और इनका उपयोग करके सिम कार्ड एक्टिवेट करता था। बाद में ये सिम कार्ड विदेशों और देश के अन्य राज्यों में भेज दिए जाते थे, जहां इनका उपयोग साइबर ठगी में किया जाता था। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह में और भी कई लोग शामिल हैं, और आगे की जांच में अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की संभावना है।

Join-WhatsApp-Group
To Top