
देहरादून: उत्तराखंड शासन के पशुपालन, मत्स्य, डेयरी एवं सहकारिता विभाग ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो क्लिप को गंभीरता से लिया है। बताया जा रहा है कि इस ऑडियो में वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक जीपीएस राणा किसी व्यक्ति से अनुचित वार्ता करते हुए सुनाई दे रहे हैं।
इस मामले पर विभागीय सचिव डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने संज्ञान लिया है और संयुक्त निदेशक, दुग्ध विकास विभाग, उत्तराखंड को जांच के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि पूरे प्रकरण की तथ्यात्मक जांच की जाए और जांच आख्या शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि ऑडियो क्लिप की पुष्टि होती है, तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच पूरी होने तक अधिकारी पर नजर रखी जाएगी।






