
Uttarakhand Weather Alert:
उत्तराखंड में एक बार फिर सर्दी का असर: 22-23 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना
उत्तराखंड में मौसम विज्ञान ने आगामी 22 और 23 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में फिर से बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इस दौरान तापमान में और गिरावट की संभावना जताई जा रही है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
कहाँ-कहाँ होगी बारिश और बर्फबारी?
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के प्रमुख पर्वतीय जिले जैसे रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में 22 और 23 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना है। खासकर 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि हो सकती है। इस कारण इन क्षेत्रों में तापमान में और गिरावट हो सकती है।
ठंड में और इजाफा हो सकता है
मौसम विज्ञान के अनुसार, यदि पूर्वानुमान सही साबित होता है तो प्रदेश में ठंड में और इजाफा देखने को मिल सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम अचानक बदलने की संभावना है, जिसके कारण हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में मौसम का शुष्क रहना संभावित है।
येलो अलर्ट जारी
हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में घने कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में दृश्यता कम हो सकती है, जिससे सड़क यातायात पर प्रभाव पड़ सकता है। लोगों को सुबह और शाम के समय सड़क पर चलने में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
नागरिकों से अपील
मौसम के ऐसे उतार-चढ़ाव को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तराखंड के नागरिकों से सुरक्षित रहने की अपील की है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को मौसम की जानकारी लेकर ही निकलने की सलाह दी गई है। साथ ही सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों से कोहरे के समय धीमी गति से चलने और चौकस रहने की चेतावनी दी गई है।

