Uttarakhand News

उत्तराखंड में 20 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, विभाग ने जारी किया अपडेट

Ad

Uttarakhand News: Weather: Alert: अगले पाँच दिनों के दौरान उत्तराखंड में मौसम बेहद खराब रहने के आसार हैं। 16 सितम्बर से 20 सितम्बर 2025 तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान कई इलाकों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज से अति तेज बौछारें पड़ सकती हैं।

विशेष रूप से देहरादून, चम्पावत, नैनीताल, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों के लिए सतर्कता बरतने की कड़ी आवश्यकता है। इन जिलों में लगातार भारी वर्षा से भूस्खलन, जलभराव और नदियों-नालों में जलस्तर बढ़ने का खतरा बना रहेगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से यात्रा न करें और नदी-नालों के किनारे जाने से बचें।

भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल को अलर्ट कर दिया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क अवरोध, यातायात बाधित होने और बिजली आपूर्ति प्रभावित होने जैसी समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं।

राज्य सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम विभाग और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें। सतर्कता और सजगता ही इस कठिन परिस्थिति से सुरक्षित रहने का सबसे प्रभावी उपाय है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top