नई दिल्ली: बाजपुर के विधायक यशपाल आर्य और नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की और उससे पहले राहुल गांधी से भी मुलाकात की। यशपाल आर्य ने इस दौरान कहा कि आज का दिन उनके लिए महत्वपूर्ण है। राहुल गांधी के वजह से उन्हें कांग्रेस परिवार में वापस आने का मौका मिला। मेरी घर वापसी हो रही है। नवरात्र के दिनों में मैं अपने घर वापस आ रहा हूं और ये सुकून दे रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस ने कई बार अहम जिम्मेदारी दी है और मैं हमेशा से उनका आभारी हूं।
LIVE: Press briefing by Shri @kcvenugopalmp Shri @rssurjewala & Shri @devendrayadvinc at AICC HQ https://t.co/pGfypaf6p3
— Congress (@INCIndia) October 11, 2021
प्रेसवर्ता में उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उत्तराखंड में वापस स्थापित करूंगा। कांग्रेस के प्रति मेरी कोई भी लालसा नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलित समाज का आदर किया है। हम चाहते हैं कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनें तो गरीबों को के लिए काम कर पाए। यशपाल आर्य ने कहा कि मेरा करियर कांग्रेस से शुरू हुआ है। हमारी पार्टी गरीबों की आवाज बनी है। 40 साल के राजनीति जीवन में मैंने काम किया है और आगे भी ऐसा करता रहूंगा। कांग्रेस ही ऐसा दल है जिसका त्याग, बलिदान, संघर्ष का इतिहास रहा है। कांग्रेस मजबूत होगी तो लोकतंत्र मजबूत होगा। जो भी जिम्मेदारी पार्टी मुझे देगी मैं उसे करके दिखाऊंगा।