Regional News

चिल्ड्रन पार्क के बाद शिप्रा नदी में चला प्रशासन का बुलडोज़र, अतिक्रमण का हुआ सफाया


भवाली:नीरज जोशी: शहर के समीप बहने वाली उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी में किये गए अतिक्रमण को हटा दिया गया। हाईकोर्ट के आदेश पर शहरों में किये गए अतिक्रमण इन दिनों हटाने के लिए उच्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में भवाली शिप्रा नदी में अवैध रूप से बनाया गया पुल नदी से हटा दिया गया मंगलवार सुबह से प्रशासनिक अधिकारी बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुल को तोड़े जाने पर कोई विवाद ना हो इसके लिए पुलिस बल का भी सहयोग लिया गया। मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार का कहना था कि गोपाल बिष्ट की जन हित याचिका पर माननीय उच्च न्यायलय के आदेशों का अनुपालन कराया जा रहा है। तत्काल अतिक्रमण को हटाया जाना है। तीन महीने में उच्यन्यायाल को इसकी रिपोर्ट देना सुनिश्चित हैं इसी को लेकर पल को ध्वस्त किया जा रहा है। इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, पटवारी हेम चंद्र पलड़िया, पटवारी राधे सिंह राणा, भीमताल सी ओ आर एस नबियाल,तहसीलदार कृष्ण राम नगर पालिका अधिधासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

Join-WhatsApp-Group
To Top