हलद्वानी:उत्तराखण्ड की जनता अब अपने स्मार्टफोन के माध्यम से सीधे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत से जुड़ सकेगी । मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से शुक्रवार को इसके लिए ऐप लान्च किया गया है ।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत सोशल मीडिया और तकनीक के ज़रिये जनसंवाद पर जोर देते रहे हैं । इसी कडी में शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री ने त्रिवेंद्र सिंह रावत ऐप लान्च किया । इस मोबाइल ऐप को एण्ड्रायड फोन में google play store और आईफोन में apple store में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है ।
इस ऐप के कंटेंट इंग्लिश और हिन्दी दोनों ही भाषाओं में पढे़ जा सकते हैं । ऐप से जनता सीधा संवाद स्थापित करने,जन शिकायतें सुनने में मदद मिलेगी । मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ऐप के माध्यम से देश के किसी भी कोने से मुख्यमंत्री से सीधा जुड़ा जा सकेगा । शिकायतें और सुझाव सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय तक भेजें जा सकते हैं ।ऐप के ज़रिये समाधान पोर्टल पर भी शिकायतें और सुझाव दर्ज किए जा सकते हैं । ऐप के जरिये उत्तराखण्ड सरकार से संबधित सभी खबरों को एक किल्क से पढ़ा या वीडियो देख सकते हैं। सरकार की योजनाओं की जानकारी ,उनकी प्रगति और नए प्रयासों के बारे में जानकारी इस ऐप से आप को मिलेगी । ऐप पर मुख्यमंत्री के ट्वीट देखे जा सकते हैं ।
इसमें सभी जिलों के जिलाधिकारियों व एसएसपी के फोन नंबर भी मौजूद हैं । जरूरत के वक्त जनता सीधे संबधित अधिकारियों से बात कर सकती है । युवा वर्ग सीधे तौर पर ऐप के ज़रिये मुख्यमंत्री से जुड सकता है । मुख्यमंत्री के दैनिक भ्रमण और कार्यक्रम की जानकारी भी इस ऐप में उपलब्ध रहेगी ।
ऐप से अपने आसपास की किसी भी घटना की सूचना सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी जा सकेगी । मुख्यमंत्री ना कहा कि आशा है कि ऐप से जनता से संवाद बेहतर होगा ।