Uttarakhand News

स्कीइंग चैंपियनशिप के लिए एक्शन में उत्तराखंड सरकार


नई दिल्ली : इंटरनेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप के आयोजन को सफलतापूर्वक किए जाने को लेकर सोमवार को सरकारी अमला हरकत में नज़र आया | आयोजन में सहयोग को लेकर सरकार ने विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया को खत लिखा है |इस खत में फेडरेशन से अनुरोध किया गया है की वह सभी अंतराष्ट्रीय कंपनियों को निमंत्रण भेजे |

सरकार की तरफ से दावा किया जा रहा है की आयोजन तय समय पर ही होगा | जीएमवीएन को मौके पर जरुरी तैयारियां करने का आदेश दिया गया है | असल काम आइस मेकिंग मशीन व दूसरे उपकरणों को ठीक कराना है | इसके लिए फ्रांस की कंपनी को ठेका दिए जाने का प्लान है, जिसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा | कैबिनेट की मीटिंग में आयोजन के लिए 12 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दिए जाने का प्रस्ताव भी लाया जाना है |

Join-WhatsApp-Group

फ्रांस की कंपनी द्वारा जो रकम मांगी जा रही है उस पर दोनों पक्षों में लगातार मोल भाव हो रहा है |सरकार कंपनी के बजट को देखने के बाद दूसरी कंपनियों से भी आवेदन मांग रही है |इटली की एक कंपनी ने इस बारे में दिलचस्पी दिखाई थी मगर तजा जानकारी किए अनुसार अब वह कंपनी नहीं आ रही है |

प्रत्यत्न सचिव दिलीप का कहना है की सरकार आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने को लेकर पूरी तरह गंभीर है | आयोजन तय तारीख पर ही होगा |

To Top