हरिद्वारः ऑनलाइन गेम PUBG इस समय पूरी दुनिया में पाप्यूलर हो चुका है। उत्तराखंड में भी लगभग सभी युवा इस गेम के एडिक्टिव हो गए हैं। इस गेम का एडिक्सन लगभग सभी लोगों को हो गया है। कुछ ही समय में PUBG ने बड़ों से लेकर बच्चों तक अपनी एक खास जग़ह बना ली है। गेम का एडिक्सन इस कदर बढ़ चुका है कि आए दिन हैरान करने वाले मामले सामने आ रहे हैं। इस गेम का सबसे ज्यादा एडिक्सन युवा पर पड़ा है। युवा इस गेम में इतना खो जाता है कि उसको अपने आस पास की चीजें भी नहीं दिखती हैं। वहीं इस गेम ने कई युवाओं और बच्चों की जान ले ली है। उत्तराखंड भी अब पबजी के मायाजाल में फंस चुका है। हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं।
हरिद्वार में पबजी गेम खेल रहे दो युवकों ने सल्फास खाकर जान दी। घटना सिडकुल क्षेत्र की एक कॉलोनी की है। पुलिस के अनुसार सिडकुल की अलग अलग कंपनियों में काम करने वाले सहारनपुर निवासी ऋषभ शर्मा, आशीष त्यागी, दिनेश कुमार और हरियाणा के यमुनानगर निवासी दीपक ने महादेवपुरम कॉलोनी में किराए पर कमरा लिया हुआ था। बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे ऋषभ और दीपक ने संदिग्ध परिस्थितियों में सल्फास खा लिया। इसके बाद अस्पताल ले जाने पर उनकी मौत हो गई। उनके साथ कमरे में रहने वाले दिनेश और आशीष ने पुलिस को बताया है कि ऋषभ व दीपक पब्जी गेम खेलने के आदि थे। बुधवार देर रात तक भी दोनों गेम खेल रहे थे। उसी दौरान दोनों ने सल्फास खा लिया। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला का कहना है कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं ऋषभ और दीपक के मोबाइल जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजे जा रहे हैं।