Uttarakhand News

सतर्क रहे, उत्तराखंड के 208 इलाकों में लगा लॉकडाउन, मेडिकल बुलेटिन देखें


हल्द्वानी: मंगलवार को उत्तराखंड में 5703 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 162562 हो गए हैं जिसमें से 113736 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। 1471 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है। इसके अलावा 96 मरीजों की मौत भी हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 2309 हो गया है।

राज्य में 43032 केस एक्टिव हैं। रिकवरी रेट 69.96 प्रतिशत हो गया है।  बता दें कि रात 7 बजे से सुबह 5 बजे तक CURFEW घोषित कर दिया गया है। ये नियम पूरे राज्य के लिए लागू किया गया है। वहीं अब शादियों में केवल 50 लोगों की एंट्री का नियम बना दिया गया है।

Join-WhatsApp-Group

मंगलवार को उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 5:30 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 189 बागेश्वर में 44 चमोली में 214 चंपावत में 58, देहरादून में 2218 हरिद्वार में 1024 नैनीताल में 848 पौड़ी गढ़वाल में 132 पिथौरागढ़ में 98 रुद्रप्रयाग में 35 टिहरी गढ़वाल में 204 ऊधम सिंह नगर में 397 तथा उत्तरकाशी में 242 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं 208 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जहां पूरी तरह से लॉकडाउन है।

To Top