देहरादून- उत्तराखंड में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। उत्तराखंड में शनिवार को 1233 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 317 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है।
उत्तराखंड में एक्टिव मामलों की संख्या 6241 हो गई है और 1752 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 107479 हो गए हैं। जिसमें से 97644 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है।
कोरोना वायरस के मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। उत्तराखंड में अब 47 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। इन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
कोरोना वायरस के मामलों को रोकने के लिए इन इलाकों में टेस्टिंग की जा रही है। वहीं केवल आपात सेवा के लिए ही लोगों को घर से बाहर जाने की अनुमति है। इस लिस्ट में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और टिहरी शामिल है।