Dehradun News

संशय खत्म…उत्तराखंड शिक्षा विभाग का आदेश, शैक्षणिक सत्र 15 अप्रैल से शुरू होगा


देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने अहम ऐलान किया है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बीच 6 से 9 तक के बच्चों की कक्षाएं होगी। नए सत्र का आरंभ 15 अप्रैल से शुरू होगा। कुछ देर पहले शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने 14 अप्रैल तक गृह परीक्षाएं सम्पन कराने के निर्देश दिए हैं। कोविड-19 को लेकर भारत और राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालने करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि कल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 15 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने के निर्देश दिए थे।

बता दें कि पिछले साल कोरोना वायरस के चलते स्कूलों को खोला नहीं गया था। सैकड़ों बच्चों ने ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई की थी। कोरोना वायरस के मामले कम हुए तो बोर्ड कक्षाओं के लिए सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला किया था। कुछ दिन पहले ही फीस को लेकर पैदा हो रहे संशय को सरकार ने खत्म किया है। सभी स्कूलों को आदेश दिए गए हैं कि वह केवल ट्यूशन फीस ही लेंगे। दूसरी ओर भौतिक कक्षाओं के लिए अभिभावकों को पूर्ण फीस जमा करनी होगी… हालांकि वह किश्त में फीस जमा कर सकते हैं।

Join-WhatsApp-Group
To Top