हल्द्वानी: कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने के बाद प्रत्येक विभाग सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुट गया है। शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का फैसला भी ले लिया गया है हालांकि आदेश जारी नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार तक शिक्षा विभाग की ओर से संबंध में आदेश जारी कर दिया जाएगा और असमंजस की स्थिति दूर हो जाएगी।
वहीं उच्च शिक्षा के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को लेकर व्यवस्था बनाए जानी लगी है। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑन और ऑफलाइन दोनों मोड में जारी रहेगी।
जिस तरह से प्रदेश में कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए उच्च शिक्षा के तहत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑफ एवं ऑनलाइन दोनों मोड में कराने का निर्णय लिया गया है। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव उच्च शिक्षा को इस संबंध में शीघ्र आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। विज्ञान एवं प्रयोगात्मक विषय के लिए छात्र-छात्राओं को अपने संस्थान में आकर पढ़ाई करने दी जाएगी। अन्य विषयों के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जाएगा।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि दोनों मोड में पढ़ाई हो ताकि बच्चों को नुकसान ना हो, इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर कुलपति मॉनिटरिंग करेंगे। दूसरी ओर राजकीय महाविद्यालय स्तर पर निदेशक उच्च शिक्षा मॉनिटरिंग करेंगे और हर महीने रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इसी तरह राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य अपने संस्थानों की रिपोर्ट निदेशक उच्च शिक्षा को भेजेंगे।