Uttarakhand News

कोरोना वायरस: चीन से लौटी लोहाघाट की रहने वाली छात्रा आर्मी अस्पताल में भर्ती


चीन में पैदा हुए और पूरी दुनिया के लिए संकट बन गए कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों को जांचने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बुधवार को राजधानी के तीन बड़े सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया। सुबह डॉ. उप्रेती जिला अस्पताल (कोरोनेशन और गांधी शताब्दी अस्पताल) पहुंची। यहां उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीसी रमोला, अस्पताल के डॉक्टरों, फार्मेसिस्ट, स्टाफ नर्स और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के साथ बैठक की।

राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भी डॉ. उप्रेती ने कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। तीनों अस्पतालों में उन्होंने आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। सभी वार्ड मानकों के अनुरूप पाए गए। उन्होंने तीनों अस्पतालों में कर्मचारियों के लिए एन-95 मास्क, पर्सनल प्रोटक्शन एक्जामिनेशन (पीपीई) किट और सपोर्टिंग इलाज के लिए जरूरी दवाएं उपलब्ध रखने के निर्देश दिए।

राज्य में चीन से कुछ लोग लौटे हैं। इन सभी की जांच की जा रही है। वहीं इस विषय में एक ताजा अपडेट आया है। चीन से लौटी लोहाघाट की रहने वाली छात्रा को करीब 10 दिन सघन निगरानी में रहना होगा। वह चीन के युआन जी विश्वविद्यालय में रिसर्च कर रही थी। पांच दिन पहले दिल्ली लौटी इस छात्रा में कोरोना वारयस की पुष्टि नहीं हुई।

लेकिन एहतियात के तौर पर छात्रा को गुरुग्राम के आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया है। छात्रा के साथ ही उस फ्लाइट में आए अन्य 240 भारतीय नागरिकों भी पहुंचे थे। सभी का केंद्र में परीक्षण किया जा रहा है। रिसर्च के  लिए चीन गई लोहाघाट की छात्रा को कोरोना वायरस के डर से 15 दिन तक वहां घर में बंद रहने को मजबूर होना पड़ा था। छात्रा के परिजनों ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की ओर से उनकी बेटी को रोजाना 10 से 15 मिनट तक फोन से बात करने की अनुमति दी गई है।

बेटी से बात होने से परिजन अब पूरी तरह संतुष्ट हैं। इसके अलावा आर्मी अस्पताल में हुए तमाम परीक्षण की रिपोर्ट भी ठीक पाई गई। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी कब लौटेगी, अभी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। अलबत्ता करीब 10 दिन और सघन निगरानी में रहने की बात कही जा रही है।

दूसरी ओर ऋषिकेश एम्स में कोरोना वायरस आशंकित एक और किशोर का रुटीन चेकअप किया गया। इसका सैंपल टेस्ट के लिए पुणे स्थित लैब भेज दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने कहा कि बुधवार को दिल्ली करोलबाग निवासी कोरोना वायरस आशंकित 11 वर्षीय किशोर ओपीडी में रुटीन चेकअप आया था। सेंपल लेकर पुणे स्थित प्रयोगशाला को भेज दिया गया है। इसकी टेस्ट रिपोर्ट आने में रविवार तक का समय लग सकता है।

उन्होंने बताया कि किशोर देहरादून में पढ़ाई करता है। पीड़ित किशोर परिजनों के साथ बीते 19 दिसंबर को चीन के झिनझियांग प्रांत स्थित दोंगझाऊ शहर गया था।उसके पिता वही काम करते हैं।किशोर यहां 13 जनवरी तक रहने के बाद 24 जनवरी को स्वदेश वापस आया था। रुटीन चेकअप और उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया है। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित के परिजनों को सूचना दी जाएगी।


To Top