Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए, अल्मोड़ा निवासी हैं संक्रमित


हल्द्वानी: कोरोना वायरस के मामले राज्य में बढ़ते जा रहे हैं। ऊधमसिंह नगर से गुरुवार को दो मामले सामने आए हैं। दोनों संक्रमित अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के रहने वाले हैं। नए मामलों के सामने आने के बाद जिल स्वास्थ्य प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 57 हो गई है, जिसमें से 36 लोग ठीक हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि दोनों दिल्ली से घर जाने के लिए निकले थे। दोनों पैदल ही अल्मोड़ा को जा रहे थे। पुलिस ने रुद्रपुर बॉर्डर पर दोनों को पकड़ा और चैकअप किया गया। सैपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।दोनों को जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, कहा जा रहा है कि जल्द उन्हें सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती किया जाएगा। दिल्ली से रुद्रपुर तक कितनें लोगों के संपर्क में आए उसकी जांच शुरू कर दी गई है। ऊधमसिंह नगर में अब तक कोरोना वायरस के 7 मामले सामने आ गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1718 नए मामले सामने आए हैं और 630 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33050 हो गई है, जिसमें से 8325 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और अभी देश में कोरोना के 23651 एक्टिव केस हैं। देशभर में कोरोना संक्रमण से 1074 लोगों की जान जा चुकी है। देश में कोरोना मामलों का रिकवरी दर 25.19 फीसद है और इसमें लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। 

To Top