Uttarakhand News

काल ने मंजिल तक पहुंचने से पहले छीन ली कई जिंदगी, भिकियासैंण में दर्दनाक हादसा


अल्मोड़ा: भतरौंजखान-भिकियासैंण रोड़ पर सौगाड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 18 लोग घायल हुए हैं। बस में करीब 25 लोग सवार बताए जा रहे हैं।  जानकारी के मुताबिक, जनपद अल्मोड़ा की तहसील भिकियासैंण में भतरोजखान मोटर मार्ग में मोहनरी में गुरुवार शाम तकरीबन 4 बजे बस हादसा हुआ। इसके बाद से ही वहां अफरा—तफरी का माहौल है। पुलिस, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन, फायर सर्विस, एम्बुलेंस मौके पर पहुंच चुकी है। खबर लिखे जाने तक आसपास के ग्रामीण लोगों को रेस्क्यू करने में जुटे हैं।

जीएमओयू  (UK04PA 0126) की बस रामनगर से चैखुटिया होते हुए गैरसैंण जा रही थी। बस में 25 लोग सवार थे। मोहरनरी के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई 400 मीटर खाई में जा गिरी। घटना के बाद अफरा-तफऱी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। कहा जा रहा है कि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार घायलों को भतरोजखान चिकित्सालय ले जाया गया है। कुछ घायल रानीखेत भी भेजे गये हैं। घायलों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। चालक की पहचान श्रवण कुमार पुत्र रामकुमार के रूप में हुई है,जो भिकियासैंण का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि भतरोजखान में कुल 18 घायल पहुंच चुके हैं। रानीखेत व भिकियासैंण से चिकित्सकों की टीम भेजी गई है।

Join-WhatsApp-Group

एसपी अल्मोड़ा ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है, जो अधिक गंभीर हैं। उनको हायर सेंटर रेफर करने की व्यवस्था भी की जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भंयकर था कि देखते ही देखते बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रहे हादसों में प्रशासन को परेशान किया हुआ है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

 

To Top