उत्तराखंड की प्रतिभा हर क्षेत्र में अपना नाम बना रही है। खासकर बेटियों की कामयाबी हर उस इंसान को अपनी काबियत बताती है जो सोचता है कि उनका काम केवल चार दिवारों के अंदर तक सीमित है। खेल से लेकर विज्ञान तक उत्तराखंड की बेटियां नाम रोशन कर रही हैं जिससे पहाड़ भी गर्व महसूस करता है। एक बार फिर पहाड़ की बेटी ने पूरे देश में उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। द्वाराहाट की एक होनहार बेटी श्रुति भट्ट ने विद्या भारती अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रधानमंत्री को पत्र लिखने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस परीक्षा में सैंकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया था और उत्तराखंड की बेटी नंबर वन रही।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अहम फैसला: बेटियों का भी होगा पिता की संपत्ति पर हक !
यह भी पढ़ें: ISRO द्वारा हुई जांच, सेंसर्स बदलेंगे नैनीझील की तस्वीर, Welldone डीएम बंसल
श्रुति लीलाधर भट्ट विवेकानंद इंटर कॉलेज में दसवीं क्लास की छात्रा हैं। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार समेत उनके पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उनके पिता कैलाश भट्ट सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य हैं। बीते शुक्रवार की शाम को श्रुति को देश में सर्वोच्च स्थान हासिल करने का प्रमाण पत्र भी जारी किया गया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:16 साल की नाबालिग छात्रा प्रेम प्रसंग के चलते खत्म की जीवनलीला
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब सरकारी कर्मियों का अब नहीं कटेगा एक दिन का वेतन, जारी हुआ आदेश
बता दें कि कुछ वक्त पहले ही केंद्र ने नई शिक्षा नीति देश में आई है। हालांकि अबतक इसको लागू नहीं किया गया है। बच्चे शिक्षा नीति के बारे में क्या सोचते हैं इस पर उन्हें अपने विचार प्रधानमंत्री के नाम पत्र विद्या भारती के अखिल भारतीय स्तर के माध्यम से रखने थे। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित करवाई गई थी। इस प्रतियोगिता में द्वाराहाट की श्रुति भट्ट ने 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा वर्ग में ऑल इंडिया में पहला स्थान हासिल किया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जानलेवा कुट्टू का आटा, सेवन करने वाले 115 हॉस्पिटल में भर्ती
यह भी पढ़ें: बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस आगे आई, DIG जोशी की शानदार पहल