Uttarakhand News

उत्तराखंड में ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की दरों में भारी कमी, एमआरपी हुई जारी

आंकडे सोर्स- अमर उजाला

देहरादून: एक अप्रैल से उत्तरराखंड में नई आबकारी नीति लागू हो गई है। नई नीति के लागू होने के बाद अब विभिन्न ब्रांड की शराब की बोतले पहले से कम दामों में मिलेंगी। इसके लिए एमआरपी भी जारी हो गई है। शराब की बोतलों में 80 से लेकर 250 रुपए कम हुए हैं। हालांकि बीयर के दामों में ज्यादा अंतर नहीं है।  

शराब के दाम कम कर आबकारी विभाग तस्करी को रोकने का प्रयास करने का प्लान कर रहा है। शराब के दामों में कमी के चलते विरोध भी हो रहा है। इस बार लक्ष्य 4000 करोड़ रुपए रका गया है। आबकारी विभाग का तर्क ये भी है कि बॉर्डर एरिया में प्रदेश के ठेकों का राजस्व भी बढ़ेगा। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष के पहले दिन आबकारी विभाग ने विभिन्न ब्रांड की शराब की एमआरपी और एमएसपी की घोषणा कर दी है।

Join-WhatsApp-Group

आबकारी आयुक्त ने कहा कि शराब के दामों में कमी हुई है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में जो अंतर था वो अब काफी कम हो गया है।  एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सभी ठेकेदारों को इस मूल्य सूची का वितरित करा दिया गया है।

ये हैं प्रमुख ब्रांड की बोतल के दाम

 ब्रांड             पहले      अब
मैक डॉवेल-      630     500
रॉयल स्टैग-     830     750
ब्लैंडर्स प्राइड-   1080    940
100पाइपर्स-    1740   1380
ब्लैक डॉग –     1740   1380

To Top