Uttarakhand News

ब्रेकिंग न्यूज: उत्तराखंड का बदला इतिहास, सबसे युवा मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी


हल्द्वानी: उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने दो बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है। वहीं वह युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है। विधानमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। वह सबसे कम उम्र के सीएम बने हैं। शुक्रवार देर रात तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उपचुनाव को लेकर संवैधानिक पेंच फंसा था और इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। धामी युवा नेता हैं और युवाओं में उनकी अच्छी पकड़ है। इतिहास गवाह रहा है कि जिस पार्टी को युवाओं को समर्थन मिला है वह सत्ता पर काबिज हुई है। इसके अलावा राज्य को कभी एक सीएम नहीं मिला है। भाजपा का फैसला जनता के लिए एक इशारा है कि वह अब इस तरह की नीति अपना कर विकास का रोडमैप तैयार करेंगे।

Join-WhatsApp-Group

साल 2000 में पहले सीएम नित्या नन्द स्वामी बनें।

साल 2001 में दूसरे सीएम भगत सिंह कोश्यारी बनें।

साल 2002 में तीसरे सीएम बनें एनडी तिवारी बनें।

साल 2007 में बीसी खंडूरी बनें राज्य के चौथे सीएम

साल 2009 में पांचवे सीएम बने रमेश पोखरियाल निशंक

साल 2011 में छठे सीएम बनें बीसी खंडूरी ( दूसरी बार)

साल 2012 में विजय बहुगुणा उत्तराखंड के सातवें सीएम बनें

साल 2014 में हरीश रावत उत्तराखंड के आठवे सीएम बनें

साल 2017 में त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के 9वें सीएम बनें

साल 2021 में सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के 10वें सीएम बनें

To Top