Uttarakhand News

उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि में पकड़े गए कई बांग्लादेशी, पूरी रिपोर्ट सामने आई

OperationKalnemiUttarakhand
Ad

Uttarakhand: Operation Kalnemi: Report: उत्तराखंड में देवभूमि की अस्मिता और कानून-व्यवस्था की रक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा “ऑपरेशन कालनेमि” लगातार प्रभावी साबित हो रहा है। 10 जुलाई से प्रदेशभर में शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य धर्म और आस्था की आड़ में पाखंड, ठगी और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है।

अभियान के तहत हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंहनगर जिलों में व्यापक स्तर पर सत्यापन और प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। हरिद्वार जिले में 3,091 लोगों का सत्यापन किया गया, जिसमें 715 मामलों में मुकदमे दर्ज हुए और 305 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

देहरादून जिले में 1,711 लोगों का सत्यापन हुआ। यहां 206 गिरफ्तारियां की गईं, 9 मुकदमे दर्ज किए गए और 380 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई। इसके साथ ही अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

ऊधमसिंहनगर जिले में 220 संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए।

प्रदेश स्तर पर अब तक 4,802 से अधिक लोगों का सत्यापन किया जा चुका है। इस दौरान 724 मुकदमे दर्ज हुए और 511 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा अवैध रूप से रह रहे 19 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है, जिनमें से 10 को डिपोर्ट किया जा चुका है, जबकि 9 मामलों में कानूनी प्रक्रिया जारी है।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान किसी भी वर्ग या समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और देवभूमि की गरिमा की रक्षा के लिए चलाया जा रहा है। सरकार का कहना है कि आस्था की आड़ में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top