Haridwar News

रेलवे का अपडेट: उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेन हुई रद्द, कई गाड़ियों का बदला गया रूट


Shambhu Border Railway Station: Farmer Protest: Train Cancelled:Uttarakhand News:

पंजाब के पटियाला जिले के शंभू बार्डर पर किसान 17 अप्रैल से आंदोलन पर हैं। बॉर्डर पर किसानों ने सड़क से लेकर रेल पटरी तक यातायात बाधित किया हुआ है। ऐसे में ट्रेन संचालन में बहुत दिक्कत आ रही है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों का रुट भी बदल दिया गया है। इससे यात्रियों को ख़ासा दीक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लक्सर रुड़की से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन घंटों की देरी से हो रहा है।

Join-WhatsApp-Group

यात्रियों को हो रही परेशानी

बता दें कि किसानों का यह आंदोलन शम्भू बॉर्डर रेलवे स्टेशन के पास हो रहा है। इस आंदोलन के कारण पटरियों पर किसानों ने डेरा जमाया हुआ है। किसानों की यह नाराज़गी यात्रियों को झेलनी पड़ रही है। कई यात्री ट्रेन रद्द होने के कारण अन्य माध्यम से यात्रा करने को विवश हैं, वहीं कई यात्रियों को यात्रा के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा है। अमृतसर से हरिद्वार व हरिद्वार से अमृतसर, जन शताब्दी एक्सप्रेस और ऋषिकेश से श्रीगंगानगर व श्रीगंगानगर से ऋषिकेश, इंटरसिटी एक्सप्रेस 16वें दिन भी रद्द रही। उत्तराखंड के लिए गर्मियों का यह समय यात्रियों के स्वागत का समय होता है। ऐसे में आंदोलन के कारण ट्रेन के रद्द होने से रेलवे और उत्तराखंड पर्यटन दोनों को नुक्सान उठाना पड़ रहा है।

ये ट्रेनें भी हुईं लेट

फिरोजपुर कैंट, धनबाद, गंगा सतलुज एक्सप्रेस – 11 घंटे

कानपुर, जम्मूतवी, जम्मूतवी एक्सप्रेस – 10 घंटे

श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, योगनगरी ऋषिकेश, हेमकुंड एक्सप्रेस – सात घंटे

जम्मूतवी, टाटानगर, टाटानगर एक्सप्रेस – छह घंटे

जम्मूतवी, गुआहाटी, लोहित एक्सप्रेस – पांच घंटे

अमृतसर, देहरादून, देहरादून एक्सप्रेस – पांच घंटे

जबलपुर, हरिद्वार समर स्पेशल – चार घंटे

अमृतसर, पुरैना कोर्ट, जनसेवा एक्सप्रेस – साढ़े तीन घंटे

कटिहार, अमृतसर, आम्रपाली एक्सप्रेस – साढ़े तीन घंटे

जम्मूतवी, कोलकाता, कोलकाता एक्सप्रेस – तीन घंटे

हावड़ा, अमृतसर मेल – तीन घंटे,

प्रयागराज, चंडीगढ़, ऊंचाहार एक्सप्रेस – दो घंटे

To Top