
Uttarakhand News: Poonam Bisht: उत्तराखंड की होनहार बॉक्सर पूनम बिष्ट असवाल ने एक बार फिर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। पिथौरागढ़ एसएसबी में तैनात पूनम ने 30 जून से 6 जुलाई तक अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। मूलरूप से नैनीताल के सुंदरखाल गांव की रहने वाली पूनम वर्तमान में हल्द्वानी में रहती हैं।
पूनम ने अपनी सफलता का श्रेय दिवंगत पिता नारायण सिंह बिष्ट को दिया है। मां लक्ष्मी बिष्ट, भाई रोहित, संजय, बहन नीमा और पति अंकित सिंह असवाल (12 कुमाऊं रेजीमेंट, लांस नायक) ने हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया। अंकित ने न सिर्फ जीवनसाथी, बल्कि दोस्त और सहयोगी की भूमिका निभाई।
पूनम ने 14 साल की उम्र में वॉलीबॉल से खेल करियर शुरू किया, लेकिन पिता की इच्छा पर बॉक्सिंग को चुना। उन्होंने 2016 से लेकर अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते। हाल ही में अमेरिका में गोल्ड जीतने से पहले उन्होंने 2024 में ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर में भी स्वर्ण पदक जीता था। पूनम की यह उपलब्धि उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है।
