
UttarakhandNews : Cricket : BCCI : Level1Coach : Dehradun : Khatima : SportsUpdate : क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। BCCI (Board of Control for Cricket in India) ने उत्तराखंड के पांच क्रिकेट कोचों को लेवल-1 कोच सर्टिफिकेट दिया है। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने अमित लारा, राहुल पंवार, सुनीता मधवाल, आशीष भंडारी और भगवान बोरा को यह सम्मान प्रदान किया।
भगवान बोरा की उपलब्धि:
उधम सिंह नगर के खटीमा के चटिया फार्म गांव निवासी भगवान सिंह बोरा ने BCCI लेवल-1 क्रिकेट कोच परीक्षा पास की और अब वे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को कोचिंग देने में सक्षम हो गए हैं। रुद्रपुर में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के उपसचिव नूर आलम ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा।
भगवान बोरा का क्रिकेट सफर काफी प्रेरणादायक रहा है। बचपन से ही वे मेधावी क्रिकेट खिलाड़ी रहे और स्कूली दिनों में सीमांत क्षेत्र के क्रिकेट क्लब में खेल का अभ्यास किया। इसके बाद उन्होंने कुमाऊँ विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में 1996, 1997 और 1998 में शानदार प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुने गए।
भगवान ने फरीदाबाद में कोच सरकार तलवार से प्रशिक्षण लिया और 2011-12 में बड़ोदरा के हिंदू जिमखाना क्रिकेट क्लब में 5 साल तक प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने सीमांत क्षेत्र के विद्यालयों और चंपावत जिले में क्रिकेट कोच के रूप में सेवाएं दी।
BCCI लेवल-1 कोच कैसे बनते हैं:
BCCI भारत में क्रिकेट को संचालित करने वाली स्वायत्त संस्था है और ICC के नियमों के तहत काम करती है। लेवल-1 कोच बनने के लिए उम्मीदवार को अपने राज्य क्रिकेट संघ से रजिस्ट्रेशन और सिफारिश लेना अनिवार्य है। इसके बाद National Cricket Academy (NCA) बैंगलुरू में प्रशिक्षण और परीक्षा होती है। परीक्षा में ऑनलाइन लर्निंग, प्रैक्टिकल और थ्योरी शामिल होती है। इसमें खेल के नियम कोचिंग तकनीक और मैदान पर प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता है। कंप्यूटर ज्ञान और आयु सीमा (18-55) जैसी शर्तें भी होती हैं। चयन प्रदर्शन के आधार पर होता है और सफल उम्मीदवार को BCCI लेवल-1 कोच प्रमाण पत्र मिलता है।
भगवान बोरा और अन्य चार कोचों की यह उपलब्धि उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व की बात है और राज्य में खेल विकास को नया उत्साह देगी।






