Pauri News

उत्तराखंड की बेटी शेफाली रावत बनीं भारतीय फुटबॉल टीम की कप्तान !

Shefali Rawat
Ad

पौड़ी(गढ़वाल): उत्तराखंड की होनहार बेटी शेफाली रावत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जुनून और मेहनत के दम पर कोई भी मंज़िल दूर नहीं। Blind Football Women’s World Championship 2025 में शेफाली न सिर्फ भारतीय टीम का हिस्सा हैं, बल्कि इस बार कप्तान की भूमिका निभा रही हैं….जो कि Uttarakhand के लिए गर्व की बात है।

केरल के कोच्चि (Kochi, Kerala) में चल रही इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में India Blind Football Team पहली बार किसी उत्तराखंड की महिला खिलाड़ी की कप्तानी में मैदान में उतरी है।

पौड़ी की बेटी, देश की कप्तान

मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली शेफाली वर्तमान में देहरादून के NIEPVD (National Institute for Empowerment of Persons with Visual Disabilities) की छात्रा हैं। उन्होंने पहले भी कई बार Zonal और National Blind Football Tournaments में उत्तराखंड टीम की कप्तानी की है।

शेफाली का खेल के प्रति समर्पण उन्हें इस मुकाम तक लाया है…जहां अब वह Indian Blind Women’s Football Team की अगुवाई कर रही हैं।

8 देशों की टीमें, दूसरा वर्ल्ड कप संस्करण

यह Women’s Blind Football World Cup का दूसरा संस्करण है। इससे पहले पहला टूर्नामेंट 2022 में इंग्लैंड (Birmingham, UK) में हुआ था…जिसमें शेफाली ने बतौर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन किया था।

इस बार भारत के साथ-साथ Argentina, Brazil, England, Poland, Japan, Canada और Turkey की टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह टूर्नामेंट 11 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

भारत के सामने बड़ा लक्ष्य

भारतीय टीम को अपने ग्रुप में Brazil, England और Poland से मुकाबला करना है। कोच नरेश सिंह नयाल के अनुसार, टीम का लक्ष्य है कि ग्रुप स्टेज में कम से कम दूसरे स्थान पर पहुंचकर Semi-Final में प्रवेश किया जाए…और फिर Final तक पहुंच कर चैंपियनशिप जीतने का सपना पूरा किया जाए।

कोच का भरोसा, प्रदेश को गर्व

कोच नरेश सिंह ने कहा कि शेफाली की कप्तानी और मेहनत का नतीजा है कि आज भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से खड़ा है। उनकी सफलता से और भी कई visually impaired players को प्रेरणा मिलेगी।

न सिर्फ राज्य, पूरे देश को है इस बेटी पर गर्व

शेफाली की उपलब्धि एक उदाहरण है कि दृष्टिबाधा कोई बाधा नहीं होती, अगर इरादे मजबूत हों। उत्तराखंड की यह बेटी अब दुनिया के सबसे बड़े मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है…और लाखों बेटियों के लिए role model बन गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top