Uttarakhand News

उत्तराखंड का प्रसिद्ध बासमती चावल ब्रिटेन के बाजारों में उपलब्ध होगा

Ad

Uttarakhand: Basmati Rice in England: भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के बाद अब उत्तराखंड का प्रसिद्ध बासमती चावल ब्रिटेन के बाजारों में उपलब्ध होगा। इस महत्वपूर्ण जानकारी की घोषणा केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने की।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में संपन्न हुए इस समझौते में उत्तराखंड के बासमती चावल को वस्तु सूची में विशेष स्थान दिया गया है। गौरतलब है कि इस समझौते को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पिछले दस वर्षों से प्रयासरत थे। यूके में सरकारों के बदलाव के बावजूद इस दिशा में निरंतर बातचीत और सहमति का माहौल बना रहा।

पीयूष गोयल ने कहा कि यह समझौता भारत के किसानों, छोटे कारोबारियों, उद्योगपतियों और खासकर सेवा क्षेत्र के युवाओं के लिए नए अवसर खोलेगा। भारत से ब्रिटेन को निर्यात बढ़ेगा, जिसका लाभ दोनों देशों के साथ-साथ यूरोप के अन्य बाजारों को भी मिलेगा।

समझौते में शामिल वस्तुओं की सूची में उत्तराखंड के बासमती चावल के अलावा यूपी के खुर्जा की क्रॉकरी, मेरठ के खेल सामान, कानपुर-आगरा की चमड़े की वस्तुएं, असम की चाय और त्रिपुरा के रबर उत्पाद भी शामिल हैं।

हालांकि बासमती चावल के निर्यात के लिए हिमाचल, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और यूपी को भी सूची में जगह मिली है, लेकिन देहरादून ब्रांड के बासमती चावल की मांग सबसे अधिक मानी जाती है। हाल ही में इसकी ऑर्गेनिक किस्म ने भी वैश्विक स्तर पर खास पहचान बनाई है। देहरादून का बासमती ब्रिटिश काल से ही अपनी गुणवत्ता और स्वाद के लिए मशहूर रहा है।

स्थानीय कारोबारी राजेश बंसल का कहना है कि यूनाइटेड किंगडम में उत्तराखंड के बासमती चावल को स्थान मिलने से किसानों और व्यापारियों को बड़ा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि विश्वभर में देहरादून बासमती का नाम सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ लिया जाता है। चावल व्यापारी राहुल अग्रवाल ने इसे सुखद खबर बताते हुए केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस समझौते को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इससे राज्य के किसानों और कारोबारियों को उत्पादन और निर्यात बढ़ाने के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का बासमती चावल हमेशा से गुणवत्ता और स्वाद के लिए सर्वोत्तम माना गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top