
Uttarakhand NCC : RDC 2026 : NCC Cadets Achievement : Gold Medal : National Level Competition : Dehradun News : उत्तराखंड के एनसीसी कैडेट्स ने गणतंत्र दिवस शिविर (RDC-2026) और अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है। अनुशासन मेहनत और समर्पण के बल पर कैडेट्स ने स्वर्ण पदक हासिल किए और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
पंतनगर स्थित 1-यूके आर एंड वी स्क्वाड्रन के सीनियर अंडर ऑफिसर असलम अंसारी ने टेंट पेगिंग (वेटरन्स) प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी उत्कृष्ट अश्वारोहण क्षमता का परिचय दिया। इसी स्क्वाड्रन की सार्जेंट लक्ष्मी पासवान ने ड्रेसेज–नोविस गर्ल्स वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर संतुलन, अनुशासन और उच्च स्तर के कौशल का प्रदर्शन किया।
निशानेबाजी के क्षेत्र में 31 यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार की कैडेट नैंसी बघेल ने 50 मीटर (पीप साइट प्रोन) स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया। इसके चलते उनका चयन अखिल भारतीय जीवी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता और 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ।
एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड ने सभी सफल कैडेट्स और उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी। निदेशालय ने कहा कि ये उपलब्धियां राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा सिखाए गए अनुशासन, परिश्रम और समर्पण की सशक्त मिसाल हैं।
इन सफलताओं से न केवल उत्तराखंड के युवाओं की प्रतिभा सामने आई है….बल्कि यह भी साबित हुआ है कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। राज्य के युवा आज पूरे देश में अपनी पहचान बना रहे हैं और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन रहे हैं।






