Ranikhet News: उत्तराखंड के प्रतिभाशाली छात्रों की सफलता के चर्चे दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे ही एक होनहार छात्र अंकित बिष्ट ने अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में आयोजित मिशन नव चेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अपनी बेहतरीन मेहनत का परिणाम दिखाया। कक्षा ग्यारहवीं के छात्र अंकित ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस सफलता के बाद, उन्हें आगामी 11 फरवरी को एक दिन के लिए सांकेतिक उप जिलाधिकारी (SDM) के रूप में रानीखेत का दायित्व सौंपा जाएगा।

मिशन नव चेतना प्रतियोगिता की पहल
यह प्रतियोगिता ताड़ीखेत विकासखंड के छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए आयोजित की गई थी, जिसे रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस राहुल आनंद ने शुरू किया था। यह प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण था, जिसमें छात्रों को सामान्य ज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर अपने ज्ञान को परखने का अवसर मिला। इस बार अंकित बिष्ट ने सीनियर वर्ग में 200 में से 137 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं जूनियर वर्ग में भुजान विद्यालय की छात्रा निहारिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंकित की प्रेरणादायक यात्रा
अंकित बिष्ट की सफलता की कहानी बेहद प्रेरणादायक है। बचपन में ही अपने पिता ओम प्रकाश बिष्ट को खोने के बावजूद अंकित ने कभी हार नहीं मानी। उनकी माता पुष्पा देवी, जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, ने अकेले ही अपने बेटे की परवरिश की और उसे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अंकित ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से दसवीं बोर्ड परीक्षा में 90% अंक हासिल किए थे और अब सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
अंकित की सफलता पर बधाइयों का सिलसिला
अंकित की इस विशेष उपलब्धि के बाद उन्हें कई लोगों से बधाइयां मिल रही हैं। यह सफलता न केवल उनके लिए, बल्कि उनके परिवार के लिए भी गर्व का विषय है। उनकी माता पुष्पा देवी भी अपने बेटे की इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं और उनका मानना है कि अंकित की मेहनत और लगन ही उसकी सफलता का कारण हैं।
अंकित का यह कदम न केवल उनकी शिक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी एक प्रेरणा बनकर उभरा है।
