Sports News

पाकिस्तान को दिन में तारे दिखाने वाली एकता बिष्ट अब उत्तराखंड टीम के लिए खेलेंगी


देहरादून: उत्तराखंड क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए क्रिकेट एसोसिएशमन ऑफ उत्तराखंड ने एक बड़ा फैसला लिया है। भारतीय महिला टीम को कई बड़े मुकाबले जीताने वालीं एकता बिष्ट ( ekta bisht uttarakhand cricketer) अब उत्तराखंड के लिए खेलेंगी। उन्हें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड

( cricket association of uttarakhand) ने टी-20 टूर्नामेंट के लिए कप्तान नियुक्त किया है। इसके अलावा मानसी जोशी ( mansi joshi cricketer) को उप कप्तान बनाया है। वहीं पूनम राउत को बतौर प्रो खिलाड़ी टीम के साथ जोड़ा है। तीनों ही खिलाड़ी अनुभवी हैं और उनके टीम के साथ जुड़ने से टीम को नया अनुभव मिलेगा।

Join-WhatsApp-Group

पिछले साल इंग्लैंड दौरे में जाने से पहले एकता बिष्ट ने उत्तराखंड क्रिकेट की सेवा करने की बात कही थी और अब वह पल आ ही गया। एकता को विश्व क्रिकेट साल 2017 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन के लिए याद करता है, जहां उन्होंने पांच विकेट हासिल किए थे। वहीं उत्तराखंडवासियों भी लंबे वक्त से चाहते थे कि एकता उत्तराखंड क्रिकेट टीम के लिए खेलें।

टीम में एकता बिष्ट (कप्तान), मानसी जोशी (उप कप्तान), पूनम राउत, सारिका कोली, श्रेयल रोजारियो, प्रीति भंडारी, रीना जिंदल, प्रेमा रावत, ज्योति गिरी, कंचन परिहार, अंजलि कठैत, रुचि चौहान, रितिका सुपियाल, अंजलि गोस्वामी व दिव्या बोहरा को शामिल किया गया है। इसके अलावा संजय पांडे (कोच), प्राची भाटिया (टीम मैनेजर), मीनाक्षी नेगी (फीजियो), तनुजा लेले (ट्रेनर) के रूप में टीम के साथ जुड़ेंगे।

To Top