Sports News

कूच बिहार ट्रॉफी: अंकित के सबसे ज्यादा विकेट, फैंस बोल रहे हैं देहरादून एक्सप्रेस


हल्द्वानी: साल अंत होने को है। पूरे साल उत्तराखण्ड क्रिकेट सुर्खियों में रहा है। खासकर अंडर-19 टीम जो सीमित ओवर क्रिकेट के बाद कूच बिहार ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। कूच बिहार ट्रॉफी में टीम ने 6 मुकाबलों में 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। टीम इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि उसने लो स्कोरिंग मुकाबलों को भी शानदार तरीके से अपने नाम किया है। बल्लेबाजी में कुनालवीर और कमल कन्याल लगातार रन बना रहें तो एक गेंदबाज ऐसा है जो मैच दर मैच अपने प्रदर्शन को उठा रहा है।

इस तेज़ गेंदबाज का नाम है अंकित मनोली। अंकित कूच बिहार ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर है। 6 मुकाबलों में अंकित ने 34 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच वो 4 बार एक पारी में 5 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। अंकित की तूफानी गेंदबाजी का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं हैं और इस खिलाड़ी क्रिकेट फैंस उत्तराखण्ड एक्सप्रेस बोलने लगे हैं।

देहरादून के रहने वाले अंकित अनोली ने 5 साल पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया था। अंकित के पिता दया राम मनोरी व्यापारी हैं और मां गायत्री देवी हाउस वाइफ हैं। देहरादून स्थित निंबस क्रिकेस एकेडमी में अभ्यास करने वाले अंकित का प्रदर्शन कुछ प्रकार रहा है।

असम के खिलाफ अंकित ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में एक विकेट हासिल किया। इस मुकाबले को उत्तराखण्ड ने 9 विकेट से अपने नाम किया। सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबला ड्रा रहा, उत्तराखण्ड ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। इस मुकाबले में अंकित 4 विकेट लेने में कामयाब रहे। त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले में अंकित ने प्रदर्शन ने उन्हें हीरो बना दिया। इस मुकाबले में उत्तराखण्ड पहली पारी में 79 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। त्रिपुरा इस मैच को कब्जे में करने के इरादे से बल्लेबाजी के लिए उतरा था लेकिन अंकित ने उनके मंसूबो में पानी फेर दिया। पहली पारी अंकित ने 7 विकेट अपने नाम किए। त्रिपुरा की टीम 153 रनों पर ऑल आउट हो गई और उत्तराखण्ड को मुकाबले में वापसी का मौका मिल गया। दूसरी पारी में भी उत्तराखंड के अंकित ने 3 विकेट किए और टीम को शानदार 135 रनों की जीत दिला दी। तमिलनाडु के खिलाफ अंकित को एक विकेट मिला। बडोदा के खिलाफ उत्तराखण्ड टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी अंकित पांच विकेट लेने में कामयाब रहे। बडोदा ने उत्तराखण्ड को पारी और 19 रन से हराया। उत्तराखण्ड की टीम इस मुकाबले की दोनों पारियों में 100 रन बनाने में भी कामयाब नहीं हुई। जम्मू कश्मीर के खिलाफ उत्तराखण्ड ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले की पहली पारी में अंकित 1 और दूसरी पारी में 6 विकेट लेने में कामयाब रहे।

कूच बिहार ट्रॉफी में अंकित मनोली अभी तक 186.2 ओवर डाल चुके हैं। उनका औसत 11.32, इकॉनोमी 2.06 और 32.88 का स्ट्राइक रहा है। अंकित ने बताया कि वो केवल अपने गेम को इंजॉय करते हैं और नतीजे मिल रहे हैं। टीम को अपने ऊपर विश्वास है और इस वजह से ही हम पीछे रहने के बाद भी मुकाबला जीतने में कामयाब हुए थे। वहीं अंकित के कोच मोहन गुसाई व निंबस क्रिकेट एकेडमी के रवि नेगी ,उपेंद्र रावत और वैभव जोशी ने उनके प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अंकित दवाब में निखरना जानता है और यही उसकी सबसे बड़ी ताकत हैं।

To Top