हल्द्वानी: क्रिकेट के मैदान से अच्छी खबर आने का सिलसिला जारी है। उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम के प्रदर्शन ने पूरे राज्य का दिल जीता है। हल्द्वानी के सौरभ रावत और कार्तिक जोशी के दोहरे शतक ने फिर बताया कि हल्द्वानी को क्यों क्रिकेट प्रतिभाओं का धनी शहर का जाता है। उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम के अलावा उत्तराखण्ड के कुछ खिलाड़ी दूसरे स्टेट से भी खेल रहे हैं।
हल्द्वानी के आर्यन जुयाल ने कर्नल सीके नायडू क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-23 में त्रिपुरा के खिलाफ शानदार शतक जमाया है। आर्यन जुयाल का इस सीजन यह लगातार दूसरा शतक है। आर्यन ने एक बार फिर पहले टीम को मुश्किल हालात से उभारते हुए अपने शतक की नींव रखी और उसे पूरा किया।
आर्यन ने चौथे विकेट के लिए हनन रिजवान के साथ 200 रनों की साझेदारी की। हनन रिजवान 113 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इससे पहले मुंबई के खिलाफ मुकाबले में आर्यन ने शानदार 121 रनों की पारी खेली थी। वहीं आर्यन दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले आउट हुए। उन्होंने 230 गेंदों में 130 रन बनाए। उनकी इस पारी में 13 चौके शामिल थे।
बता दे कि फस्ट क्लास में आर्यन का पिछला साल (2017) शानदार प्रदर्शन रहा था। उन्होंने पिछले सीजन में हजार के करीब रन बनाए। विनू मांकड ट्रॉफी में वो उत्तर प्रदेश की ओर से सबसे ज्यादा 5 मैचों में 401 रन बनाए जिसमें 2 शतक और तीन अर्धशतक मौजूद थे। आर्यन जुयाल साल 2018 में अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। इसके अलावा जून में वह भारतीय अंडर-19 टीम के वनडे कप्तान नियुक्त किए गए थे। आर्यन की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका में वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी।
आर्यन के शतक के बाद पिता डॉक्टर संजय जुयाल ने खुशी जाहिर की और उसे सपोर्ट करने वाले सभी फैंस का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वो शुरू से अच्छे टच में था लेकिन बड़े स्कोर नहीं कर पा रहा था। अब उसने लय प्राप्त कर ली है और उम्मीद करते हैं कि वह अपना पूरा सीजन शानदार नोट पर ही खत्म करेगा।