हल्द्वानी: घरेलू क्रिकेट के बाद उत्तराखण्ड के लोगों को इंटरनेशनल क्रिकेट का रोमांच भी देखने को मिलेगा। आईसीसी की ओर से अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच टी-20 व वन-डे मैचों के लिए हरी झंडी दे दी गई है। इंटरनेशनल मुकाबलों के लिए देहरादून को मेजबानी दी गई है। अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच पांच नवंबर से दो टी-20 व 13 नवंबर से तीन वन-डे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज देहरादून रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली जाएंगी। मौजूदा वक्त में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के पास 4 मैदान देहरादून में उपलब्ध हैं। इस लिस्ट में देहरादून में रायपुर स्टेडियम, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी, तनुष क्रिकेट ग्राउंड व कसिगा स्कूल शामिल है। इस सीरीज के वक्त राजधानी में अंडर-23 पुरुष टूर्नामेंट का भी आयोजन होगा। क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखण्ड के सचिव महिम वर्मा के अनुसार अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज की सीरीज के कारण अंडर-23 टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
दून में टी-20 सीरीज के प्रस्तावित मैच
पांच नवंबर, पहला टी-20, दोपहर 2:30 बजे सात नवंबर, दूसरा टी-20, दोपहर 2:30 बजे
वन-डे सीरीज 13 नवंबर, पहला वन-डे, सुबह 9.30 बजे से 16 नवंबर, दूसरा वन-डे, सुबह 9.30 बजे से 18 नवंबर, तीसरा वन-डे, सुबह 9.30 बजे से टेस्ट सीरीज 27-31 नवंबर, टेस्ट मैच, सुबह 9.30 बजे से
बता दें कि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का होम ग्राउंड है। अफगान बोर्ड ने लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम को अपना दूसरे होम ग्राउंड के रूप में चुना था। कहा जा रहा है कि इकाना में मैच का आयोजन करना अफगान बोर्ड के लिए महंगा साबित हो रहा है और इसलिए उसने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम देहरादून को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए चुना है।