हल्द्वानी: सीनियर टीम को मैदान पर बारिश उतरने से रोक रही है । विजय हजारे में उत्तराखण्ड की सीनियर टीम ने जीत के शुरुआत की। इसी रास्ते पर अंडर-19 टीम भी निकल पड़ी है। वीनू मांकड ट्रॉफी के पहले मुकाबले में उत्तराखण्ड ने मणिपुर को 124 रनों से मात दी। उत्तराखण्ड की ओर से ग्रेटर हल्द्वानी ( गौलापार) के रहने वाले कमल कन्याल ने सर्वाधिक 83 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए। कमल के अलावा उत्तराखण्ड की ओर से आर्या सेठी 27,आर्यन शर्मा 31,गौरव जोशी 27,कुशाग्र मलकानी 20,अखिल सिंह रावत 20,अरमान 20, अनमोल 5 और गौरव चौधरी ने 6 रनों का योगदान दिया। निर्धारित 50 ओवर में उत्तराखण्ड ने 8 विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए। मणिपुर के गेंदबाजों ने 41 रन भी दिए।
मणिपुर की ओर से गेंदबाजी में संजीत ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर के बल्लेबाज मुकाबला जीतने से ज्यादा पूरे ओवर खेलने का प्रयास कर रहे थे। सलामी बल्लेबाज सुरेश सिंह ने 88 गेंदों में मात्र 26 रन बनाए। कप्तान ख्वारकपम ने शानदार 73 रन बनाए।इसके अलावा डेनियल ने नाबाद 25 रन बनाए। निर्धारित 50 ओवर में मणिपुर की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए और मुकाबला 124 रनों से उत्तराखण्ड के पक्ष में रहा। उत्तराखण्ड की ओर से गेंदबाजी में आर्यन शर्मा ने 4 विकेट अपने नाम किए।