हल्द्वानी: सीनियर टीम के बाद अब अंडर-19 क्रिकेट टीम की ट्रायल प्रक्रिया शुरू हो गई है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड ने ट्रायल की तारीख का ऐलान कर दिया है। साल 2019-20 के लिए अंडर-19 टीम के लिए ट्रायल प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू हो रही है। ट्रायल के लिए एसोसिएशन ने अपनी जिला यूनिटों को पंजीकरण फॉर्म उपलब्ध करा दिए हैं। अंडर-19 ट्रायल के लिए पंजीकरण 3-4 सितंबर को होगा। 4,5 और 6 सितंबर को सभी जिलों में जिला स्तरीय ट्रायल लिए जाएंगे।
खिलाड़ियों के लिए विशेष जानकारी
ट्रायल में एक सितंबर 2000 के बाद पैदा हुए खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे।
खिलाड़ियों को पंजीकरण के दौरान दो साल पहले बना जन्म प्रमाण पत्र, हाईस्कूल प्रमाण पत्र या पासपोर्ट प्रमाण के रूप में लगाना आवश्यक है।
हाईस्कूल पास नहीं होने की स्थिति में खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र और अंतिम शैक्षिक संस्थान का प्रधानाचार्य से प्रमाणित बोनाफाइट, अंतिम कक्षा की अंकतालिका या टीसी लगाना अनिवार्य है।