हल्द्वानी: सीनियर उत्तराखण्ड टीम शानदार दौर से गुजर रही है, विजय हजारे में टीम ने सोमवार को 2019 सीजन की दूसरी जीत हासिल की। बारिश के चलते टीम के तीन मुकाबले रद्द हुए हैं और इस कारण से नॉक आउट में पहुंचने की राह कठिन हो गई है। अरुणाचल प्रदेश को उत्तराखण्ड ने 8 विकेट से हराया। कप्तान उन्मुक्त एक बार फिर फॉर्म में दिखे और 87 रनों की पारी खेली। इसके अलावा करणवीर कौशल भी अच्छे टच में दिखाई दिए और टूर्नामेंट में पहली फिफ्टी जमाई। विजय हजारे में उत्तराखण्ड टीम ने सोमवार को लगातार 9वीं जीत हासिल की। पिछले साल वह प्लेट ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही थी। लीग में उसे केवल 20 सितंबर 2018 को बिहार के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
बारिश ने कई इस सीजन में कई टीमों का खेल बिगाड़ दिया है। उत्तराखण्ड प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। अभी उसे 4 मुकाबले और खेलने हैं। अगर वो चारों मुकाबले जीत भी जाती है तो जरूरी नहीं है कि वो क्वालीफाई कर जाए। पुडुचेरी और चंडीगढ़ के मुकाबलों में भी उसकी नजर बनी रहेगी क्योंकि उन्हें भी 4 मुकाबले खेलने हैं। और मौजूदा स्थिति को देखकर यहीं नजर आ रहा है कि कोई चमत्कार ही उत्तराखण्ड को नॉक आउट में पहुंचा सकता है। टीम की कोशिश रहनी चाहिए कि वो केवल अपने खेल पर ध्यान दें ताकि आने वाले अन्य टूर्नामेंट में वो आत्मविश्वास के साथ उतर सकें। उत्तराखण्ड के फैंस की नजर सिक्किम के साथ होने वाले मुकाबले पर है। पिछले बार सिक्किम के खिलाफ सलामी बल्लेबाज करणवीर कौशल ने 202 रनों की पारी खेली थी और फैंस को उसने एक बार फिर इसी तरह की पारी की उम्मीद है। उत्तराखण्ड और सिक्किम का मुकाबला 13 अक्टूबर को कसिगा क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।