Sports News

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जीत के साथ खत्म हुआ उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम का सफर


हल्द्वानी: उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम ने जीत के साथ सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी सफर खत्म किया। रविवार को अपने आखिरी लीग मुकाबले में उत्तराखण्ड ने बिहार को 6 विकेट से मात दी। एक बार फिर उत्तराखण्ड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए।

बिहार की ओर से बल्लेबाजी में मोहम्मद रहमत उल्लाह ने सर्वाधिक 45 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके अलावा बिहार कोई भी बल्लेबाज उत्तराखण्ड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। उत्तराखण्ड की ओर से गेंदबाजी में मयंक मिश्रा, आकाश और सन्नी राणा को 2-2 विकेट हासिल किए। वही हिमांशु बिष्ट को एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखण्ड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 52 रनों पर उसने 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद करणवीर कौशल और वैभव पवार ने टीम को संकट से उभारा और 6 विकेट से जीत दिलाई। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 86 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। करणवीर कौशल ने 47 गेंदों में 56 रन बनाए। दूसरी ओर वैभव ने 28 गेंदों में 35 रन बनाए। टूर्नामेंट में उत्तराखण्ड की यह दूसरी जीत थी, वहीं 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा। अपने ग्रुप में उत्तराखण्ड टीम 6 स्थान पर रही।

उत्तराखण्ड के सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में मयंक मिश्रा की हैट्रिक सबसे बड़ी कामयाबी साबित हुए। मयंक उत्तराखण्ड के लिए घरेलू क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बनें। सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में उत्तराखण्ड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। रणजी से पहले टीम मैनेजमेंट चिंतित जरूर होगा। टीम को टी-20 कप्तान उन्मुक्त चंद की कमी खली। चंद चोट के वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। अब उम्मीद यही है कि रणजी मुकाबलों से पहले चंद फिट होकर टीम में लौटें। इस सत्र में टीम को ELITE ग्रुप में खेलना हैं, जहां उसे मजबूत टीमों के सामने अच्छी चुनौती पेश करने का चैलेज होगा।

To Top