Uttarakhand News

उत्तराखण्ड अंडर-23 क्रिकेट ट्रायल 10 अक्टूबर से शुरू, जानें पूरी जानकारी….


हल्द्वानी: सीनियर टीम , अंडर-19 और अंडर-16 क्रिकेट टीम के बाद उत्तराखण्ड अंडर-23 की प्रक्रिया शुरू होने जा रखी है। उत्तराखण्ड अंडर-23 क्रिकेट टीम के ट्रायल की तारीख सामने आ गई है।  उत्तराखण्ड अंडर-23 क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक होंगे। राज्य के दो मंडल कुमाऊं और गढ़वाल दोनों जगह एक साथ ही ट्रायल का आयोजन किया जाएगा।

उत्तराखंड क्रिकेट कंसेंसस कमेटी के कन्वीनर प्रो. रत्नाकर शेट्टी की ओर से स्थानीय को ऑर्डिनेटर अमित पांडे ने बताया कि–

Join-WhatsApp-Group
  • गढ़वाल रिजन के ट्रायल देहरादून स्थित तनुष क्रिकेट एकेडमी में होंगे
  • कुमाऊं रिजन के ट्रायल काशीपुर की हाइलेंडर क्रिकेट एकेडमी में होंगे।
  • अंडर-23 ट्रायल के लिए पंजीकरण 10 अक्टूबर को तनुष क्रिकेट एकेडमी और हाइलेंडर क्रिकेट एकेडमी में ही होंगे
  •  अंतिम ट्रायल 14 और 15 अक्टूबर को देहरादून स्थित तनुष क्रिकेट एकेडमी में ही सपन्न होंगे।
  • अंडर-23 टीम में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की उम्र सीमा एक सिंतबर 1995 से 31 अगस्त 1999 तक होनी चाहिए।
  • अगर कोई खिलाड़ी फर्जी दस्तावेज के साथ ट्रायल में भाग लेते हुए पाया जाता है तो उसे दो साल के लिए उत्तराखण्ड क्रिकेट से बैन कर दिया जाएगा।
  • ट्रायल के लिए महीम वर्मा और संजय गुसाई को कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
To Top