Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: दिनदहाडे़े कपिलाज़ रेस्ट्रो के सामने लाश मिलने से शहर में फैली सनसनी


हल्द्वानी: कालाढूंगी रोड स्थित कपिलाज़ के सामने एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर सिचाई विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लग गए है। ऐसा इसलिए क्योंकि लाश गड्डे में मिली है जो खास बरसात में सिचाई विभाग ने किया है। लाश मिलते ही राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद अधेड़ के शव को गड्डे से निकाला गया।

घटना के सामने आने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ डी.सी. ढोडियाल, एसओ नंदन सिंह रावत मौके पर पहुंचे।मृतक के बांए हाथ में अशोक गुदा हुआ है। एसओ मुखानी नंदन सिंह रावत ने बताया कि मृतक बरेली का है और उसके परिवार ने संपर्क किया जा रहा है। इस कारण से रोड पर जाम लग गयाथा। कालाढूंगी रोड बारिश के बाद तलाब बन गई थी।

Join-WhatsApp-Group

पहली नजर में सामने आ रहा है कि मौत गड्डे में गिरकर हुई है। बरसात का मौसम शुरू होने से पहले गड्डे भरने चाहिए लेकिन शहर में प्रशासन गड्डे करवा रहा है, ऐसे गड्डे जो मार्ग पर चलने वाले के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। साल भर से प्रशासन को पता नहीं था कि नाले का निर्माण होना है और बरसात शुरू होते है निर्माण शुरू हो गया। इस तरह का सिस्टम ही बाहर से आने वाले लोगों के सामने मजाक बनवाता है।

इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी किए हैं। डीएम विनोद कुमार सुमन के मुताबिक इस की जांच सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय करेंगे। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए है कि वो अपनी रिपोर्ट 15 दिन के भीतर पेश करें। उन्होंने कहा की रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

To Top