Uttarakhand News

जिसने बनाई बाहुबली, उसे अपनी खूबसूरती से अपने पास खींच लाई देवभूमि


देहरादून: अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में विख्यात उत्तराखण्ड फिल्म मेकर्स को अपनी तरफ खींच रहा है। पिछले कुछ वक्त से कई बड़े फिल्म निर्माता उत्तराखण्ड लोकेशन के लिए पहुंचे हैं। बॉलीवुड ही नहीं अब साउथ के फिल्म निर्माता भी उत्तराखण्ड में शूटिंग करने के लिए इच्छुक दिखाई दे रहे हैं।

‘बाहुबली’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली को उत्तराखण्ड की खूबसूरती ने अपनी तरफ खींचा है। बाहुबली में धमाका करने के बाद वो  उत्तराखंड में साउथ की  फिल्म ‘थ्री आर’ फिल्माई जाएगी। बता दें कि यह फिल्म साउथ की सबसे बड़े बजट की फिल्म होने वाली है। उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन की तलाश कर ली है।बाहुबली और बाहुबली-2 से फिल्मी दुनिया में धमाल मचाने वाले फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की नई फिल्म ‘थ्री आर’ की शूटिंग फिल्म सिटी हैदराबाद में 19 नवंबर से शुरू हो होगी।

Join-WhatsApp-Group

https://www.facebook.com/vimlasajwanbjpbanbasa/videos/200291590901482/

वहीं साल 2019 में इस फिल्म की शूटिंग देवभूमि में होगी। बॉलीवुड क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुमित अदलखा ने जानकारी दी कि फिल्म की शूटिंग के विषय में फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। साथ ही शूटिंग के लिए लोकेशन भी तलाशी। उन्होंने बताया कि 400 करोड़ रुपए के बजट से बनने वाली फिल्म ‘थ्री आर’ बाहुबली के बाद साउथ की सबसे बड़े बजट की फिल्म होगी।

बता दें कि इस फिल्म में तेलुगू फिल्म को दो सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा लीड रोल में दिखेंगे। लेकिन अभी फिल्म में एक्ट्रेस कौन होगी यह अभी सामने नहीं आया है। फिल्म आरआरआर का पूरा नाम ‘रामा रावणा राज्यम’ है। यह फिल्म भी नए-नए एक्शन और रोमांच से भरपूर होगी।

उत्तराखंड में 2019 में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। इस फिल्म में लोकल लाइन प्रोड्यूसर गौरव गौतम और पर्व बाली होंगे। फिल्म की शूटिंग के लिए सीएम रावत ने सरकार की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान राज्य के कई युवाओं को रोजगार मिलेगा।

https://www.facebook.com/vimlasajwanbjpbanbasa/videos/200291590901482/

 

To Top