Nainital-Haldwani News

छत से गिरकर हल्द्वानी के युवा कारोबारी की मौत, घर पर मचा कोहराम


हल्द्वानी: बारिश और करंट ने हल्द्वानी के युवा व्यापारी की जान ले ली। घटना रेलवे बाजार की है। जहां मकान की तीसरी मंजिल से गिरकर युवा कारोबारी की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि युवक छत पर लगे वाई-फाई को ठीक करने के लिए गया था और करंट लगने पर पैर फिसल गया। मृतक की पहचान 26 साल का अमन देवल पुत्र निरंजन देवल के रूप में हुई है।  निरंजन का देवल जनरल मर्चेंट के नाम से रेलवे बाजार में ही दुकान है। बेटा अमन कुत्तों व उसकी समाग्री का व्यापारी था।

शैमफॉर्ड का लक्ष्य , बच्चे आज सिखेंगे और भविष्य में उसे कर समाज को उदाहरण देंगे

अमन के परिवार ने बताया कि उसने तीन-चार दिन पहले ही वाई फाई उपकरण खरीदा था। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे वह मकान की तीसरी मंजिल में छत पर लगे वाई फाई उपकरण को ठीक करने गया था और पैर फिसलने के कारण नीचे गिर गया। पडोसियों ने जू अमन को नीचे गिरे देखा तो उन्होंने इस बारे में परिजनों को सूचना दी।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े: होम्यपैथिक इलाज से दूर होगी चर्बी की गांठ, साहस होम्यो वीडियो टिप्स

अानन-फानन में अमन को लेकर प्राइवेट अस्पताल गए जहां से सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। बाद में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इधर अमन की मौत से घर में कोहराम मच गया है। अमन का भाई अंकित देवल कारोबार में हाथ बंटाता है।

Image may contain: 1 person

हल्द्वानी प्रकाश डेंटल हॉस्पिटल टिप्स: क्या और कब होती है Orthognathic सर्जरी !

युवा कारोबारी अमन की मौत से हर कोई सकते में है। अमन युव व्यापारियों के ग्रुप में सभी का चहेता था। लोगों की माने तो उसने मिलनसार स्वाभाव और मेहनत के दम पर कम समय में  बेहतर मुकाम हासिल किया था।

Image may contain: 1 person

घटना की सूचना मिलने के बाद पोस्टमार्टम हाउस से लेकर राजपुरा स्थित श्मशान घाट में उसके दोस्तों और अन्य लोगों की भीड़ जुट गई। पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष सुमित हृदयेश समेत शहर के अन्य प्रतिष्ठित लोग उसे श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

To Top