Uttarakhand News

जम्मू-कश्मीर: आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखण्ड का बेटा हमीर सिंह शहीद


पाकिस्तान की नापाक हरकत एक बार फिर सामने आई है। इस नापाक हरकत में उत्तराखण्ड का एक और बेटा शहीद हो गया है। मंगलवार को पाकिस्‍तान की ओर से उत्‍तर-कश्‍मीर में बांदीपोरा के गुरेज सेक्‍टर में फायरिंग की आड़ में घुसपैठ की कोशिश की। आतंकियों से मुठभेड़ में 4 भारतीय फौज के जवान शहीद हो गए। शहीद में ऋषिकेश के गुमानीवाला नंदा देवी कॉलोनी भट्टोंवाला निवासी हमीर सिंह (27 वर्ष) पुत्र विजेंद्र सिंह पोखरियाल भी शामिल हैं।

ऋषिकेश के गुमानीवाला नंदा देवी कॉलोनी भट्टोंवाला निवासी हमीर सिंह (27 वर्ष) पुत्र विजेंद्र सिंह पोखरियाल कश्मीर मुठभेड़ में शहीद

इन होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से दूर होंगे पेट के कीड़े, साहस होम्यो वीडियो टिप्स

शहीद हमीर सिंह 12वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे। उनके पिता विजेंद्र सिंह पोखरियाल एसएसबी में हैं और वह जम्‍मू कश्‍मीर में तैनात हैं। शहीद की एक पुत्री भी है। हमीर सिंह मूल रूप टिहरी जिले के लंबगांव क्षेत्र के पोखरियाल गांव के रहने वाले थे। सैन्य मुख्यालय से कुछ देर पूर्व परिजनों को उनके शहीद होने की सूचना दी गई। जिसके बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।

Join-WhatsApp-Group

इस तकनीक से सही हो जाएंगे टेढ़े-मेढ़े दांत, प्रकाश डेंटल हॉस्पिटल टिप्स

वहीं इस मुठभेड़ में दो आतंकी भी मार गिराए गए हैं। पाकिस्‍तान की ओर से आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए लगातार फायरिंग की जा रही है। इस दौरान पाकिस्‍तान की ओर से मोर्टार भी दागे जा रहे हैं। पाकिस्‍तान की ओर से अब भी फायरिंग जारी है। भारतीय जवान भी लगातार पाकिस्‍तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। हीर सिंह की शहादत ने एक बार फिर बताया कि देवभूमि से देश भक्ति कोई नहीं छीन सकता है। पिछले कुछ वक्त में आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखण्ड के रहने वाले कई सैनिकों ने देश के लिए अपनी जिंदगी निछावर की है।

हल्द्वानी: इस क्रिकेट कोच के युवा खिलाड़ियों को मिला बड़े मंच का टिकट, कोई इंडिया खेला तो कोई…

पाकिस्तान में आगामी चुनाव जीतने के बाद इमरान खान ने कहा था कि इस तरह की वारदातों को रोका जाएगा लेकिन एक बार फि पाकिस्तान ने भारत की पीठ पर खंजर खोपा है। वहीं पूरा देश व उत्तराखण्ड अपने सैनिकों की शहादत का हिसाब पाकिस्तान से मांग रहा है और पीएम मोदी से कार्रवाई की मांग कर रहा है।

 

 

To Top