Uttarakhand News

उत्तरकाशी सड़क हादसा: स्ट्रीयरिंग टूटने से खाई में गिरी बस, 14 की मौत


देहरादून: जिस वक्त पूरा राज्य निकाय चुनाव में व्यस्त था, उसी दौरान उत्तरकाशी में हुए सड़क हादसे ने पूरे राज्य को गमगीन कर दिया।  यमुनोत्री हाईवे पर डामटा रिखाऊंखड्ड के पास दोपहर हुए सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, वहीं इतने ही लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बस का स्ट्रीयरिंग टूटने  से वह अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरी। प्रशासन ने रेस्क्यू चलाकर घायलों को खाई से निकाला। छह गंभीर घायलों को हेलीकॉप्टर और  आठ को एंबुलेंस की मदद से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बस चालक ने बताया है कि स्टीयरिंग रॉड टूटने के कारण हादसा हुआ।  खबर के मुताबिक रविवार सुबह हनुमानचट्टी से विकासनगर के लिए निकली लोकल यात्री बस दोपहर सवा बारह बजे डामटा रिखाऊंखड्ड के पास अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर नीचे यमुना नदी में जा गिरी।

Image result for उत्तरकाशी उत्तराखंड में बस हादसा

इस भीषण हादसे के बारे में पुलिस को राहगीरों ने दी। दो सौ मीटर गहरी खाई होने के कारण रेस्क्यू में देरी हुई।रेस्क्यू टीम ने सबसे पहले हादसे में घायल हुए लोगों को सड़क तक पहुंचाया। इनमें गंभीर रूप से घायल छह लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से जौलीग्रांट और एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया, जबकि शेष आठ को एंबुलेंस से देहरादून रेफर किया गया।  दुर्घटनाग्रस्त बस के यमुना नदी में गिरने से कुछ लोगों के नदी में बहने की आशंका पर गोताखोरों की टीम भी मौके पर बुला ली गई। प्रशासन की मानें तो बस से कुल 28 लोग ही सवार थे।

Join-WhatsApp-Group

हादसे में दुख जताते हुए डीएम उत्तरकाशी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि बस हादसे के पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जा रही है।

एंबुलेंस की मदद से देहरादून रेफर किए गए घायल
-सुरेश (47) पुत्र भोला निवासी गोदिन डामटा
-वनेश कुमार (35) पुत्र सुमेर सिंह निवासी सहारनपुर
-वाहन चालक रमेश चंद्र गैरोला (48) पुत्र बुद्धिराम निवासी पटेलनगर, देहरादून।
-हेमराज खत्री (53) पुत्र हीरा सिंह निवासी राड़ी टॉप बड़कोट
-धीरेंद्र राम (49) पुत्र मुंशी राम निवासी बिहार
-कुसुमा (18) पत्नी वनेश निवासी सहारनपुर
-अनिल कुमार (40) पुत्र लुस्या नाथ निवासी ब्रह्मखाल
विजय जोशी (45) पुत्र दयाधर जोशी निवासी पुरोला

 मृत लोगों की सूची

  • बर्फिया सिंह (60) पुत्र रतन सिंह निवासी सिंगुणी
  • बलवीर दास (25) पुत्र खजान दास निवासी कंडारी
  • नौगांवमनोज कुमार (26) पुत्र बच्चू लाल निवासी सरतली
  • डुंडासंजय कुमार(25) पुत्र जगमोहन निवासी मुराड़ी नौगांव
  • दीपक(20) पुत्र चंदन लाल निवासी नौगांव
  • बबलू दास (38) पुत्र कमल दास,  प्रधान डरोगी बड़कोट
  • सुनीता (38) पत्नी सुरेश निवासी गोदिन डामटा
  • स्वांरू(76) पुत्र झिंगरिया निवासी कोटा तपलार चकराता
    (मृतकों में शेष छह शवों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है)

हेलीकाप्टर से देहरादून भेजे गए बस हादसे के घायल

-चैन लाल (42) पुत्र गबरू लाल निवासी बसराली बड़कोट
-विपिन (18) पुत्र जुधिया लाल निवासी कामरा लाखा मंडल
-किरन(15) पुत्री सुरेश निवासी गोदिन डामटा
-परिचालक पूरण चंद (49) पुत्र अमर चंद निवासी तुनाल्का नौगांव
-सोना (42) पत्नी शशिपाल निवासी देहरादून
-वर्षा (26) पुत्री लाखीराम निवासी मरोड़ नैनबाग
To Top